मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट ।खिरहर थाना क्षेत्र के हिसार गांव निवासी एक युवक की मौत पचोहिया (मधुमक्खी) के काटने से हो गई.मृतक की पहचान हिसार गांव निवासी दुखी मुखिया की करीब पच्चीस वर्षीय पुत्र सुरेश मुखिया के रुप बताया जा रहा है.मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि युवक बैंक के काम से जा रहा था.जहां लक्ष्मीपुर टोला में आगे चल रही ट्रेक्टर पर लदे एक कटघरा जो आम के पेड़ से जा टकराई.और उसके बाद पेड़ पर बसेरा लिए पचोहिया की छाता उक्त युवक पर गिर गया.और सैकड़ों पचोहिया ने युवक पर हमला बोल दिया.
प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि युवक के पुरे बदन पर सैकड़ो पचोहिया काट रहे थे,इस दौरान युवक छटपटाता रहा लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई की उसे बचाने का प्रयास करते करीब आधा घंटा बाद सभी पचोहिया वापस पेड़ पर लगे छाता में चला गया.इसके बाद लोगों ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दिया.
जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों के द्वारा उसे बेनिपट्टी के एक निजी क्लिनिक में ईलाज के लिए ले जाया गया.वहीं देर शाम युवक ने दम तोड़ दिया.साथ ही बतादें कि पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है.