मधुबनी - बिस्फी ।
बिस्फी थाना क्षेत्र के सादुल्हपुर गांव में एक युवक की मौत का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । मृतक संतोष साह की पत्नी रेणु देवी ने आरोप लगाई है कि मेरे पति का अवैध संबध अपने भाभी के साथ था ।
उसके भाभी चंदा देवी ने विगत शुक्रवार को अपने मायके दरभंगा जिला के थलवाड़ा गांव अपने साथ ले गई ।शनिवार को अपने परिवार वालो के साथ जबरन जहर पिला दी ।जिससे उनकी मौत डीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई ।
उक्त मामले को लेकर मृतक के पत्नी रेणु देवी ने बिस्फी थाना अध्यक्ष को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है ।थाना को दिए गए आवेदन में उन्होंने अपने भाभी चंदा देवी के साथ अवैध संबध होने का आरोप लगाई है ।
जिसमे अपने पति के भाई शिवनारायण साह एवं सास सरस्वती देवी के साथ जबरन जहर पिलाने की बात कही है । जहर पिला दिया ।जिसे मरणासन अवस्था मे होने के बाद इलाज के लिए उसे डीएमसीएच लाया गया और इलाज के दौरान शनिवार की रात्रि दस बजे उनकी मृत्यु हो गई ।
मैं उस समय अपने मायके में थी ।घटना की सूचना पाकर जब मैं अपने भाई के साथ दरभंगा को निकली तो परिवार वालो ने घर सादुल्हपुर बुला लिए ।जब घर पंहुची तो अपने पति को मृत्यु पाया ।घटना की सूचना पाकर बिस्फी पुलिस मौके पर पंहुच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया ।
और मामले की जांच में जुट गई ।दूसरी ओर सूत्रों के अनुसार परिवार के सदस्यो द्वारा अवैध संबध का विरोध करने पर चंदा देवी ने अपने देवर सहित पूरे परिवार को चाय में जहर मिलाकर पिला दी और अपने भी पी ली ।जिसमे देवर संतोष की मौत इलाज के क्रम में हो गई ।
अन्य पांच सदस्य इलाजरत है ।जिसमे महिला के दो पुत्र ,पति समेत सास भी शामिल है ।इलाजरत दो बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है ।इस संबध में पूछे जाने पर बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की शव का पोस्टमार्टम करा ली गई है ।
घटना थलवाड़ा गांव की है ।इसलिए शव को वंही भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है ।प्राथमिकी भी वंहा के संबधित थानों में दर्ज किया जाएगा ।उधर ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शव का अंतिम संस्कार अपने पैतृक गांव सादुल्हपुर में ही की गई ।