शेखपुरा से संखवार की रिपोर्ट
रविवार को पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन बरबीघा रेफरल अस्पताल में प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ0 फैसल अरशद के द्वारा एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 राजेन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा फैज़ाबाद स्थित मस्जिद के पास इमाम मो0 तौसीफ इकबाल के उपस्थित में बच्चों को पोलियो का खुराक देकर उद्घाटन किया गया।
प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पोलियो अभियान 11 तारीख से 15 तारीख तक चलेगा। जिसमें 58 हॉउस होल्ड टीम, 14 ट्रांजिट टीम को 24 सुपरवाइजर के देख रेख में किया जा रहा है। इस अभियान में लगभग 26 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक दिया जाएगा ।
इस कोरोना महामारी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी टीमों के सदस्यों के लिए मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया है जिससे पोलियो खुराक देते समय संक्रमण से बचा जा सके एवं दूरी बनाते हुए सभी बच्चों को शत प्रतिशत खुराक देने के लिए सभी कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है। उद्घाटन के मौके पर बी0सी0एम0 इंदु कुमारी,यूनिसेफ से राजेश प्रभाकर, WHO से प्रशांत कुमार नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।