शेखपुरा,सुनील कुमार की रिपोर्ट :
मंगलवार के दिन उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इंदाय मुशहरी के सामने पहाड़ की तलहटी में सघन छापेमारी की। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि पहाड़ की तलहटी में चुलाई शराब बनाने का बड़ा अड्डा स्थापित है। सूचना मिलने के बाद उत्पाद निरीक्षक पीयूष कुमार के नेतृत्व में एक टीम घटना स्थल पर भेजी गई। जिसमें उत्पाद दारोगा अनिल कुमार , मीनू कुमारी सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।
छापामारी के दौरान घटना स्थल से 50 टीना जावा गुड़ बरामद किया गया। इस दौरान बरामद लगभग 5 सौ किलो अर्धनिर्मित चुलाई शराब को घटना स्थल पर ही नष्ट कर दिया। इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नही हो पाई। सूत्रों ने बताया कि इस सम्बंध में अज्ञात के विरुद्ध अभियोजन अंकित किया गया। कारोबार में शामिल लोंगो की तलाश की जा रही है।