मधुबनी - बिस्फी ।
प्रखंड क्षेत्र के बिभिन्न जगहों पर बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना बड़े ही भक्तभाव पूर्वक सादे समारोह में मनाई गई ।कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के कारण इसबार सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन नही किए गए ।
बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना को लेकर बिभिन्न प्रतिष्ठानों व मोटर गैरेजो के द्वारा सर्वजनिक स्थलो पर पंडाल का निर्माण कर पूजा अर्चना की गई । पंडालो को आकर्षक ढंग से सजाया गया था ।प्रखंड क्षेत्र के सिमरी बाजार स्थित बीटीएस विश्वकर्मा पूजा समिति के द्वारा वालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में आकर्षक पंडाल का निर्माण कर वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि विधान पुर्वक बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर भक्तिभाव से पूजा अर्चना की गई है ।
जंहा भजन कीर्तन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में तब्दील था ।विश्वकर्मा पूजा समिति के सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य महेश्वर कामत ,सदस्य श्रीनारायण चौपाल ,रामनारायण चौपाल ,रामबाबू चौपाल ,शत्रुधन चौपाल ,राजा महतो ,श्रवण महतो ,शत्रुधन मुखिया ,रामचंद्र चौपाल ,बच्चन चौपाल ,पंकज ठाकुर आदि ने बताया कि यहाँ विगत चार वर्षो से राजमिस्त्री के द्वारा बड़े ही धूम धाम से बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की जाती हैा।
पूजा पंडालो में बाबा विश्वकर्मा के दर्शन को भक्तो का आज दूसरे दिन शुक्रवार को भी आना जाना लगा रहा ।शुक्रवार के संध्या विसर्जन के साथ मूर्ति प्रवाह कर दी गई ।पूजा सथल पर बीटीएस कमिटी के सभी सदस्य काफी तत्पर दिखे ।