Header Ads Widget

अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन



न्यूज़ डेस्क। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के साथ-साथ बिहार वासियों को अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल फेस वन का उद्घाटन कर एक और तोहफ़ा दिया है। इस टर्मिनल को बनाने में 339 करोड़ 22 लाख की लागत आई है । यह टर्मिनल आधुनिक सुविधाओं से लैस है। पहले इस प्रकार का टर्मिनल महानगरों में ही देखने को मिलता था,पर अब बिहार वासियों के लिए भी यह पटना में बन कर तैयार हो गया है।

इस टर्मिनल को पटना से सटे मौजा पहाड़ी (पटना-गया रोड) इलाके में बनाया गया है। इसे बनाने की स्वीकृति 2017-18 को ही मिल गई थी ।इस टर्मिनल को तीन भागों में बांटा गया है। इसमें यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कमर्शियल ब्लॉक भी बनाया गया है। यहां बने दुकानों से यात्री अपनी सुविधानुसार समान खरीद सकते हैं। फिलहाल अभी दुकानों का आवंटन नहीं हुआ है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस टर्मिनल में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसे पूरी तरह एयर कंडीशन बनाया गया है, बुजुर्गों एवं बच्चों के लिए एक्सीलेटर की सुविधा भी दी गई है। विश्राम गृह की भी व्यवस्था यहां की गई है । इसके अलावा मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल का भी लुफ्त आप इस जगह ले सकेंगे।

उद्घाटन के इस अवसर पर यहां डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, के साथ साथ सचिव आनंद किशोर एवं अन्य वरिष्ठअधिकारी भी मौजूद रहे।