मधुबनी - बिस्फी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वे जन्म दिवस पर बिस्फी ,जगवन ,सिमरी भाजपा मंडल के कार्यकर्ता द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाया गया ।इस अवसर पर बिस्फी मंडल अध्यक्ष रामशकल यादव के नेतृत्व में पीएचसी बिस्फी में मरीजो के बीच फल का वितरण किया गया ।
वंही चहुटा जगवन मंडल अध्यक्ष राजकिशोर मिश्र बुलेट के नेतृत्व में मतदान केंद्र संख्या 3 पर सुदीप साह के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के बीच कॉपी कलम का वितरण किया गया ।जबकि बूथ संख्या एक से 86 तक स्वच्छता अभियान चलाई गई ।इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओ ने पीएम मोदी के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की ।
कार्यक्रम में सिमरी मंडल अध्यक्ष अभिजीत पासवान ,संजय यादव , सुनील मिश्र विष्णुदेव सहनी, विजयश्रीवास्तव,सञ्जय साह,सुभाष मिश्र, अनिल यादव, दिनेश पाशवाण संजीत साह, रामकुमार सहनी, नवल साह, रणजीत मिश्र सुबोध गिरी,मो चाँद, मो साजिद,शम्भू सहनी, सन्तोष साह, मोजे साह, श्री राम सहनी, गोविंद सहनी, अभिमन्यु सहनी सहित सप्तऋषियों के सदस्य उपस्थित थे।