Header Ads Widget

जयनगर व्यवसायीक संगठन कैट के अधिकारियों ने ने छोटे -मझले दुकानदारों की समस्या को दूर करने को लेकर किया एक बैठक।

मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट।।वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण ने विश्व समेत भारत के  सभी राज्यों के कामगार मजदूर समेत छोटे -मझले व्यवसायीयों की कमर तोड़ रखी है।हालांकि इस कोरोना काल मे छोटे और मझले व्यापारियों का हाल बहुत ही ज्यादा बुरा है।

इस बाबत जयनगर व्यापारिक संस्था कैट ने इस विषय पर पहल करते हुए सरकार से इन छोटे और मझले वर्ग के व्यापारियों के हित में ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि सरकार से इनकी मदद करने की अपील की । हम सरकार से अपील करते हैं कि इस दिशा में सरकार पहल कर औऱ इन वर्ग के व्यापारियों की मदद को आगे आये।साथ ही 

इस मौके पर कैट संस्था जयनगर शाखा के अध्यक्ष प्रीतम बैरोलिया एवं महासचिव रंजीत गुप्ता ने संयुक्तरूप  से बताया कि ऐसे माहौल में हम स्थानीय बड़े सभी प्रकार के व्यवसायीयों से भी अपील करते हैं कि वो छोटे - मझले व्यापारियों का खयाल रखें और केवल होलसेल में ही अपने प्रतिष्ठान से माल बेचें ।ताकि खुदरा व्यापारियों को इस कोरोना काल से उबरने का मौका मीले ओर उनकी हकमारी न हो । 

अक्सर देखा जा रहा है कि बड़े व्यापारी ओर होलसेलर  व्यापारी इनदिनों प्रायः अपने प्रतिष्ठान से हर तरह के ग्राहकों को डील कर लेते हैं, जो मझले और छोटे एवं खुदरा व्यवसायी भाईयों के साथ सरासर गलत है ।इसलिए हम कैट के माध्यम से अपील करते हुए कहते हैं कि ऐसा कार्य उनके द्वारा न हो।इस मौके पर अध्यक्ष प्रीतम बैरोलिया,रंजीत गुप्ता, कुणाल प्रसाद, अनिल संथालिया, कुणाल कुमार समेत अन्य दर्जनों व्यापारी मौजूद थे।