मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट। चुनाव का तिथी की घोषणा होते ही क्षेत्रों में राजनितिक हलचल तेज हो गई है.हलांकि फिलहाल किसी भी पार्टी से उम्मीदवारों का घोषणा नहीं हुई है।
फिर भी टिकट मिलने का दावा पेश करते हुए सभी पार्टियों के संभावित उम्मीदवारों के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनसंपर्क किया जा रहा है.इसी प्रकार जन अधिकार पार्टी से टीकट मिलने का दावा पेश करते हुए संतोष कुमार झा भी पिछे नहीं है.उन्होंने भी जनसंपर्क अभियान तेज कर दी है,और लोगों से मिलकर समस्याओं को सुनने का काम करने के साथ-साथ पार्टी के आला कमान के कामों का वर्णन करते हुए लोगों से आशीर्वाद मांग रहे है।
इसी क्रम में क्षेत्र भ्रमण के दौरान फुलहर गांव में श्री झा ने पत्रकारों को बताया कि सिर्फ गिरिजा स्थान के डेवलपमेंट से हरलाखी के करीब पन्द्रह प्रतिशत जनता का बेरोजगारी दूर हो सकता है लेकिन यह रामायणकालिन धरोहर पर आज तक किसी भी पार्टी के सरकार का नजर नहीं गया।
कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि हमारे पूर्व सांसद पप्पू यादव ने हाईकोर्ट में शपथ पत्र के माध्यम से तीस साल बनाम तीन साल का प्रतिज्ञा पत्र दिए है,अथार्त जो काम राजद और जेडयू के सरकार ने तीस साल में नहीं कर सकें वो काम तीन साल में कर दिखाने का बात कही है .मौके पर रनधीर यादव,पूर्व सरपंच वैजनाथ सिंह, डाॅ पुलकित गोईत, रंजीत ठाकुर मौजूद थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.