मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट । आगले महीनें होनेवाला विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को जयनगर प्रखंड कार्यालय स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण भवन में एक दिवसीय 33 खजौली विधानसभा स्तरीय सेक्टर पदाधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर की बैठक आयोजित की गई।
जिसकी अध्यक्षता निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बेबी कुमारी ने किया ।इस अवसर पर मौजूद सभी सेक्टर पदाधिकारियों को चुनाव से पूर्व सभी मतदान केंद्रों पर जाकय व्यवस्था को बारीकी से अध्ययन कर सूचना उपलब्ध कराने की बात कही गई।
मतदान केंद्रों पर पानी, शौचालय एवं बिजली संबंधित व्यवस्था की सूची तैयार कर समस्या को त्वरित दूर किया जाए। मौके पर पीजीआरो उपेन्द्र सिंह, अपर अनुमंडल पदाधिकारी गोविंद कुमार समेत अन्य शिक्षा कर्मी मौजूद थे ।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.