मधुबनी जिला के पंडौल थाना अन्तर्गत मधुबनी - पन्डौल मुख्य मार्ग के पास स्थित बलहा गांव के मोहम्मद तमन्ना (50 ) को तेज रफ्तार बाईक सवार ने जबरदस्त टक्कर मार दीं जिससे उसकी मौत हों गई । हालाकि बाइक पर दो सवार थे जिसमे एक फरार हों गया दूसरा बाईक के साथ ग्रामीणों के पकड़ में आ गया।
जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनों के द्वारा बलहा चौक के समीप सड़क जाम कर दिया गया। जिस कारण घंटो आवागमन ठप रही। मौके पर प्रशासन द्वारा ग्रामीणों एवं परिजनों को सरकारी सहायता के लिये दिया गया आश्वासन के बाद जाम हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया!
मौके पर मौजूद मृतक मोहम्मद तमन्ना के परिजनों एवं ग्रामीणों ने बताया की मोहम्मद तमन्ना अपनी बेटी को लेकर पांव-पैदल हीं कहीं जाने के लिये घर से निकला हीं था की तेज रफ्तार से आ रही दो बाईक सवार ने मोहम्मद तमन्ना एवं उसकी बेटी को जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे मोहम्मद तमन्ना की मौत मौके पर ही हों गई !ठोकर लगने से बच्ची दूर फेका जाने के कारण बच गई!
मृतक मोहम्मद तमन्ना मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था ॥उसे 06लड़की एवं 1लड़का है जिसमे तीन दिव्यांग है !उसके आकस्मिक मृत्यु से उसके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है सभी का रो रोकर बुरा हाल है अब उसके परिवार कें सामने जीविकोपार्जन एक बड़ी समस्या है ॥
वाईट
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.