मधुबनी -हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट।
बिहार विधान सभा चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता पूरे बिहार में लागू हो गया है.आचार संहिता लागू होते ही प्रखंड मुख्यालय सहित सभी पंचायतों के चौक चौराहे,सहित सार्वजनिक जगहों से बैनर पोस्टर को हटाने का दिशा निर्देश जारी किया जा चुका है,बाबजूद भी हरलाखी प्रखंड के अंतर्गत उमगांव हरलाखी मुख्य मार्ग स्थित हटबरीया नहर चौक चौक पर सरकारी बिजली की पोल से एक पार्टी का पोस्टर लगा देखा गया.
इसी तरह फुलहर,गंगौर,सहित दर्जनों जगह राजनीतिक दलों एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए गए होल्डिंग बैनर को देखा जा सकता है.जिसको अभी तक प्रखंड प्रशासन के द्वारा नहीं हटवाया गया है.इस संबंध में बीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टर बैनर हटवाने का कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है.
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.