Header Ads Widget

अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका मुख्य संपादक श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ल एवं प्रधान संपादक डॉ शैलेश शुक्ला जी ने डॉ सुमन मिश्रा को उप संपादक बनाया गया





ज्ञान मिश्रा।कटिहार आईरा प्रदेश अध्यक्ष वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ सुमन मिश्रा एवं लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर आनंदश्री डॉ दिनेश गुप्ता को सृजन आस्ट्रेलिया अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका मुख्य संपादक श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ल एवं प्रधान संपादक डॉ शैलेश शुक्ला जी ने डॉ सुमन मिश्रा को उप संपादक बनाया है ।

डॉ सुमन मिश्रा की इस विशेष उपलब्धि पर पूरे भारत के आईरा महापरिवार में खुशी व्याप्त है ।बताते चले कि सृजन आस्ट्रेलिया अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका के वैश्विक हिंदी अभियान में आस्ट्रेलिया, भारत, नेपाल,श्रीलंका, ओमान, पापुआ न्यू गिनी,सिंगापुर, मॉरीसस, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, नीदरलैंड, बेल्जियम आदि देशों से शताधिक लब्ध प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विद्वानों, साहित्यिक भाषिक एवं अकादमिक संस्थाओं के साथ विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीसस की भी सहभागिता है।

यह पत्रिका 6 मेपल्टन वे टरनेट विक्टोरिया से प्रकाशित होता है। इतने बड़े प्लेटफार्म पर कार्य करने के लिए काफी उत्साहित भी है । इस पत्रिका में देश विदेश के कई कुलपति भी अपना योगदान दे रहे हैं । सचमुच हिंदी को विश्व पटल पर आगे बढ़ाने के लिए जो गरिमा सृजन पत्रिका ने दिया है हम और डॉ दिनेश गुप्ता जी अक्षरसः उसपर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे । सृजन पत्रिका के सभी विद्वानों का सादर आभार।