Header Ads Widget

ठाकुरगंज प्रखंड के तहत सियालडागां चौक में नौजवान कमेटी ने क्या लोगों का सेवा वही लोगों ने दिया दुआ और आशीर्वाद



ठाकुरगंज,ग्रमीण (संवाददाता) मौलाना अब्दुल जब्बार ठाकुरगंज प्रखंड के अंतर्गत चुरली पंचायत के तहत गुलशन भीटा गांव के मोहम्मद सज्जाद आलम व मोहम्मद असलम रजा के अध्यक्षता में मोहर्रम के अवसर पर लोगों को शरबत से किया सेवा वही नौजवान कमेटी मिलकर इस गर्मी के मौसम में लोगों की क्या मदद वही मोहम्मद असलम आलम ने कहा के इस्लामी महीना का सबसे बड़ा महीना मुहर्रम उल हराम है 

आज ही के दिन हजरत इमाम हुसैन ने हादसा हुआ था वहीं उन्होंने कहा आज का दिन खुशी का दिन नहीं है बल्कि गम का दिन है वहीं इलाके के लोग नौजवान कमेटी से काफी खुश देखने को मिला बताते चलें कि शरबत तक्सीम करते वक्त covid-19 का ख्याल रखते हुए सोशल डिटेक्शन का भी पालन करते हुए लोगों का क्या सेवा वही मोहम्मद सज्जाद आलम ने लोगों से अपील करके कहा इस महामारी को देखते हुए लॉकडाउन का पालन करें और मांस का उपयोग करें और जहां तक हो पुलिस प्रशासन का सहयोग करें