Header Ads Widget

एमएसयू ने 1 दिन 100 पंचायत कार्यक्रम को लदनियां में पहनाया अमलीजामा।



मधुबनी- लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
एमएसयू ने 1 दिन 100 पंचायत कार्यक्रम को लदनियां में पहनाया अमलीजामा। कार्यकर्ताओं ने पथराही,एकहरी,पिपराही आदि पंचायतों में एमएसयू की टीम का गठन किया। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के संगठन मंत्री नीरज कुमार झा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

 उनके अनुसार प्रत्येक पंचायत से तक़रीबन 50 युवकों को संगठन का सदस्य बनाया गया है। इस संगठन का उद्देश्य मिथिला के चतुर्दिक विकास को गति प्रदान करना है। उन्होंने मिथिला की बदतर स्थिति के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों को जवाबदेह ठहराया, जिसका जवाब सरकार को आने वाले समय में देना पड़ेगा।

 संगठन अब गांव-गांव में टीम निर्माण कर मिथिलावाद की विचारधारा को मजबूत करेगा। नये संकल्प व नये विकल्प के साथ राजनितिक हिस्सेदारी भी तय की जाएगी। आसन्न विधानसभा चुनाव के साथ-साथ वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव में भी संगठन भागीदारी तय करेगा,  जिसकी तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है। गांव के युवाओं को आगे कर ही गांव का विकास संभव है। 

यही कारण है कि युवाओं को सक्रिय राजनीति में लाने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में पथराही,पिपराही,एकहरीआदि पंचायतों में टीम गठन किया गया।  सर्वसम्मति से पथराही पंचायत का अध्यक्ष रामावतार को, पिपराही पंचायत का अध्यक्ष रामदेव सिंह को व एकहरी पंचायत का अध्यक्ष मो• समरुद्दीन को बनाया गया। मौके पर रूपेश कुमार झा, डॉ परमेश्वर आदि थे।