बारसोई नगर पंचायत वार्ड-07 रघुनाथपुर क्षेत्र की पात्र विधवा लाभार्थी मसोमात सलैया देवी की विधवा पेंशन को प्रशासनिक लापरवाही के कारण गलत ढंग से वृद्धा पेंशन में परिवर्तित कर दिया गया। बाद में “कम उम्र” का हवाला देकर पेंशन पूरी तरह बंद कर दी गई, जिससे वे पिछले करीब चार वर्षों से पेंशन लाभ से वंचित हैं।
जानकारी के अनुसार पति के निधन के बाद मसोमात सलैया देवी राज्य सरकार की विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत नियमित रूप से पेंशन प्राप्त कर रही थीं। बिना किसी लिखित आदेश या पूर्व सूचना के उनकी श्रेणी बदले जाने के बाद पेंशन बंद होना नियमों के विरुद्ध बताया जा रहा है, क्योंकि विधवा पेंशन में अधिकतम आयु की कोई बाध्यता नहीं होती।
पीड़िता ने इस संबंध में बलरामपुर विधानसभा प्रत्याशी रौशन अग्रवाल से गुहार लगाई, जिसके बाद रौशन अग्रवाल ने प्रशासन को लिखित पत्र सौंपकर मामले की जांच की मांग की है। पत्र में विधवा पेंशन की तत्काल बहाली, पिछले चार वर्षों के बकाया का एकमुश्त भुगतान तथा दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
इस प्रकरण को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ा गंभीर मामला बताते हुए कहा गया है कि ऐसी त्रुटियों से जरूरतमंद और बेसहारा महिलाओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अब सभी की निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं कि पीड़िता को कब तक न्याय और राहत मिलती है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.