जयनगर शहीद चौक से स्टेशन को जाने वाली मुख्य सड़क एनएच 104 में नगरपंचायत सफाई कर्मियों के द्वारा मुख्य सड़क के किनारे कचरे व शहर के गंदगी यों के पी के जाने पर सैकड़ों की संख्या में नित्य बड़ी छोटी वाहन समेत मैक्सी स्टैंड बस स्टैंड रेलवे स्टेशन अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय अनुमंडल अस्पताल समेत मुख्य बाजार में आने जाने वाले नित्य हजारों लोग व सड़क की दूसरी ओर सैकड़ों की संख्या में रहने वाले परिवार लोगों को इस गंदगी व सूअर के बिछड़ने से लोगों को सताती है।
कोरोना संक्रमण समेत अन्य बीमारी होने का खतरा साथ ही स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार के द्वारा लागू एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को चूर चूर कर रही है परंतु जयनगर नगर पंचायत प्रशासन समेत स्थानीय वार्ड पार्षदों का ध्यान इस और नहीं जा रहा है वैसे भी विगत छह महीनों से विश्व सुमेत भारत व जयनगर अनुमंडल वासी इस वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से है भयभीत ।उस पर इस गंदगी का कोई सुध लेने वाला नहीं।