छपरा डेस्क। बिहार के छपरा जिले से बड़ी खबर आ रही है यहां 10वीं की छात्रा ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है छात्रा के पिता का शहर में स्टडी पॉइंट नाम से कोचिंग सेंटर है। छात्रा का नाम छोटी कुमारी बताया जा रहा है। घटना छपरा के सलेमपुर कचहरी रोड के पास की है।
पूरा मामला शुक्रवार सुबह के समय का है जब कोचिंग संचालक एनके सिंह की बेटी छोटी कुमारी छत के ऊपर जाकर अपने सर में पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली। गोली की आवाज इतनी तेज थी के आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। लोगों ने देखा खून से लथपथ बच्ची तड़प रही है, इसी लथपथ अवस्था में ही उसे छपरा के सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना के इंस्पेक्टर देव आनंद कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया तथा मामले की तफ्तीश में जुट गए।
लोगों का कहना है कि छोटी कुमारी की पढ़ाई को लेकर घरवालों से कहासुनी हुई थी इसी को लेकर बच्ची ने छत पर जाकर आत्महत्या कर ली पर अभी घटना का स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला है। परिवार की ओर से भी अभी तक कोई लिखित सूचना थाना को नहीं दी गई है।
फिलहाल पुलिस पूरी घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है तथा घरवालों से लगातार संपर्क में है।