Header Ads Widget

सावधान बिहार बनने जा रहा है वुहान... आंकड़ा 20 हज़ार के पार




न्यूज़ डेस्क। बिहार में कोरोना ने 20000 की संख्या पार हो चुकी है। आज बुधवार को एक बार फिर 1320 नए कोरोना मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 20173 हो गई है। इनमें से अब तक 13019 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। आज सुबह से कुल छह मरीजों की मौत हो चुकी है। तीन मरीजों की पटना के एनएमसीएच में मौत हुई है तो वहीं गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भी दो मरीजों की मौत हो गई है। भागलपुर में एक कोरोना संदिग्ध मरीज ने तो दवा दुकान पर ही दम तोड़ दिया।

क्या आम क्या ख़ास इस बीमारी ने तो कई वीआईपी लोगों को भी अपनी चपेट में लिया है, जिसमें सांसद से लेकर मंत्री-विधायक और आईएएस, आईपीएस अधिकारी तक शामिल हैं। वहीं, अब सीएम हाउस के बाद अब राजभवन में भी कोरोना वायरस अब दस्तक दे रहा है। कोरोना का संक्रमण पुलिस महकमे के अधिकारियों तक फैलना शुरू हो गया है। मंगलवार को जांच में पटना के दो सिटी एसपी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनमें सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार तथा सिटी एसपी पश्चिमी अशोक मिश्रा शामिल हैं।

बिहार में बेकाबू हो रहे कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन को अब 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है ।

सबसे गंभीर स्थिति पटना की है जहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2097 हो गई है। कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 90 कर दी गई है। अकेले मंगलवार को संक्रमण के 1116 नए मामले सामने आए हैं। समूचे बिहार में गवाने वाले की संख्या 143 तक पहुंच गई है और यह आंकड़ा रोज़ बढता ही जा रहा हैै।

उधर बीजेपी मुख्यालय में एक साथ 75 नेता कोरोना संक्रमित मिलने से सूबे में हड़कंप मचा हुआ है । पटना में 24 घंटे के दौरान दो डॉक्टरों ने भी अपनी जान गवा चुके हैं ।

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कह दिया, "कोरोना के लिए कोई दवा या वैक्सीन नहीं है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अपने चेहरे को मास्क, रूमाल या तौलिये से ढके रहें।"