Header Ads Widget

हलसी थाना क्षेत्र के एक युवक का हथियार के साथ फोटो वायरल




लक्खीसराय।अभी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे के तमाम पुलिस पदाधिकारियों की असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर है। आचार संहिता भी प्रभावी है फिर भी कहीं न कहीं मनचले युवकों को हीरो बनने का भूत सवार है अंतोगत्वा वे पुलिस के हत्थे भी चढ़ रहें हैं।इसी बाबत लक्खीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र स्थित कोनाग गांव से एक युवक का हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। 





उक्त युवक की पहचान कुमार अजय नाथ प्रसाद सिंह के पुत्र कुमार पंचम लाल के रूप में की जा रही है। हालांकि इस वायरल फोटो की पुष्टि खबर आर एन न्यूज नहीं करती है। वहीं हलसी थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि युवक की पहचान की जा रही है जांचोपरांत उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ