पटना। सांस्कृतिक संस्था लोक पंच द्वारा आज दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को गांधी मैदान स्टेट बैंक के प्रांगण में लघु नाटिका 'सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी' का मंचन हुआ इसके निर्देशन मनीष महिवाल ने किया।
कथासार
इस लघु नाटिका में बैंक में लोन से संबंधित भ्रष्टाचार की ओर बैंककर्मीयो एवं दर्शकों का ध्यान दिलाया गया है और सलाह दी गई है कि बैंक में अकाउंट खुलवाने के नाम पर पैसा लेना और देना अपराध है, पैसे देकर लोन का काम न कराए तथा रिश्वत मांगे जाने पर विभाग को सूचित करे।
नाटक में दिखाया गया कि बैंक मैनेजर किस तरह सीमा से अधिक लोन देकर रिश्वत कमाता है।नाटक में इस्तेमाल किए गए इस गीत ने दर्शकों पर जबरदस्त प्रभाव छोड़ा . . .
ये जनता का है ललकार बंद करो ये भ्रष्टाचार,
यह दफ्तर है या बाजार बंद करो ये भ्रष्टाचार . . .
कलाकार - अभिषेक राज, अजीत कुमार, सरविंद कुमार, कुणाल कुमार, मृत्युंजय प्रसाद, अभिषेक आनंद, आदर्श रंजन, प्रिंस कुमार एवं मनीष महिवाल।
नाल : मनोज शुक्ला, कंजरी : राम प्रदेश, संगीत : अभिषेक।
निर्देशन मनीष महिवाल का था प्रस्तुति लोक पंच, पटना।
मनीष महिवाल
सचिव
लोक पंच
9304858403



0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.