Header Ads Widget

विकासशील वंचित इंसान पार्टी करीब 200 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार : प्रदीप निषाद




  • विकासशील वंचित इंसान पार्टी करीब 200 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार : प्रदीप निषाद                            
  • 90 प्रतिशत टिकट निषाद समाज के लोगों को ही दिया जायेगा
  • हक और अधिकार से वंचित लोगों को मिलेगी राजनीति में समुचित हिस्सेदारी

विशेष संवाददाता
पटना । आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव में विकासशील वंचित इंसान पार्टी ( वीवीआइपी ) करीब 200 सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी ।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप निषाद उर्फ हेलीकॉप्टर बाबा ने आज यहां बताया कि विकासशील वंचित इंसान पार्टी पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के नेतृत्व वाली जनशक्ति जनता दल समेत अन्य समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ तालमेल कर एक गठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव में उतरेगी । उन्होंने बताया कि पार्टी ने करीब 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की है और इसके लिए संभावित उम्मीदवारों तथा कार्यकर्ताओं को पूरी तैयारी एवं दम - खम के साथ क्षेत्र में सक्रिय तथा जनता के बीच रहने को कहा गया है ।




श्री निषाद ने बताया कि पार्टी टिकट वितरण में निषाद समाज के लोगों को प्राथमिकता देगी और करीब 90% टिकट निषाद समाज के प्रतिनिधियों के बीच ही बांटेगी । इसमें महिलाओं को भी समुचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा ।
विकासशील वंचित इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश में अब तक जितनी पार्टियां बनी है , सभी ने निषाद समाज के लोगों का शोषण ही किया है और अभी तक इस समाज को उनका वास्तविक हक एवं अधिकार नहीं मिल सका है । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी निषाद समाज समेत तथा अधिकार से वंचित लोगों की भलाई और उनका हक दिलाने के लिए काम करेगी । पार्टी ऐसे लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेगी और राजनीति में उनकी समुचित हिस्सेदारी भी सुनिश्चित करेगी ।

श्री निषाद ने बताया कि वह विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से अपने समर्पित तथा सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ 2021 से ही जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं । हालांकि उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी को अब जाकर लॉन्च किया है लेकिन उनकी तैयारी काफी पहले से चल रही थी । इस सिलसिले में पार्टी ने बूथ स्तर पर 11 सदस्यीय कमिटी भी बना ली है । अभी उम्मीदवारों के चयन पर काम चल रहा है और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा चुनाव की तिथियों के जारी हो जाने के बाद की जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ