तरैया (सारण)। महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले तरैया विधानसभा में आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। कांग्रेस के युवा नेता धनवीर कुमार सिंह उर्फ विक्कू सिंह महागठबंधन की ओर से सबसे प्रबल दावेदार के रूप में उभर कर सामने आए हैं। साफ-सुथरी छवि, मजबूत सामाजिक समीकरण और क्षेत्र में सक्रिय जनाधार के चलते वे तरैया सीट से भाजपा को चुनौती देने के लिए महागठबंधन की “पहली पसंद” बनते दिखाई दे रहे हैं।
बताया जाता है कि 2024 के महाराजगंज लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश सिंह के पुत्र आकाश सिंह के पक्ष में सजातीय राजपूत मतदाताओं में पैठ बनाकर उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी। उस चुनाव में विक्कू सिंह की जातिगत पकड़ और रणनीतिक कौशल ने गठबंधन की उम्मीदों को नई ऊर्जा दी थी।
तरैया में उनकी लोकप्रियता का एक और बड़ा कारण है — उनकी पत्नी का सक्रिय पंचायत प्रतिनिधित्व। विक्कू सिंह की पत्नी वर्तमान में तरैया से प्रखंड प्रमुख हैं, जिससे जमीनी नेटवर्क और संगठनात्मक मजबूती उन्हें अन्य दावेदारों से आगे रखती है।
युवाओं में पकड़, साफ-सुथरी छवि और यदुवंशी-रघुवंशी समेत पिछड़े एवं सामान्य वर्ग के मतदाताओं में बढ़ते प्रभाव के कारण राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि तरैया में भाजपा के खिलाफ महागठबंधन को यदि कोई दमदार चेहरा मैदान में उतारना है तो वह धनवीर कुमार सिंह उर्फ विक्कू सिंह ही हो सकते हैं।
ऐसे में तय माना जा रहा है कि यदि महागठबंधन ने तरैया से विक्कू सिंह को टिकट दिया तो मुकाबला बेहद रोचक होगा और भाजपा को कड़ी चुनौती मिलेगी। क्षेत्र में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि 2025 की तरैया की चुनावी जंग में कांग्रेस के यह युवा तुर्क सबसे बड़ा खेल बिगाड़ने की ताकत रखते हैं।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.