Header Ads Widget

जदयू प्रदेश सचिव साकेत कुमार सिंह ने राज्यपाल से की अरेराज के महंत शिव शंकर गिरी महाविद्यालय में बी.एड और पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग



पटना, 19 जुलाई। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश सचिव साकेत कुमार सिंह ने शुक्रवार को बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज प्रखंड स्थित महंत शिव शंकर गिरी महाविद्यालय में बी.एड (शिक्षा शास्त्र) और स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई शुरू कराने की मांग की।



इस संबंध में राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में साकेत कुमार सिंह ने कहा कि अरेराज एक ऐतिहासिक और शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र है, लेकिन यहां उच्च शिक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं है। बी.एड और पीजी की पढ़ाई के लिए छात्रों को दूरदराज के शहरों का रुख करना पड़ता है, जिससे ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।उन्होंने बताया कि महंत शिव शंकर गिरी महाविद्यालय में पर्याप्त आधारभूत संरचना और संसाधन उपलब्ध हैं। ऐसे में अगर यहां बी.एड और पीजी की पढ़ाई शुरू होती है तो यह पूरे इलाके के छात्रों के लिए वरदान साबित होगा।राज्यपाल ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक विभागीय कार्रवाई का आश्वासन दिया।