Header Ads Widget

श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं के लिए पहलेजा घाट, सोनपुर में पर्यटन विभाग का शिविर शुरू, मंत्री राजू कुमार सिंह ने किया उद्घाटन




सोनपुर, 19 जुलाई। श्रावणी मेले के अवसर पर बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा सोनपुर स्थित पहलेजा घाट पर काँवरियों और श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए विशेष शिविर एवं विश्राम स्थल का उद्घाटन शुक्रवार को राज्य के पर्यटन मंत्री श्री राजू कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता एवं अधिवक्ता ओम कुमार सिंह ने मंत्री श्री राजू कुमार सिंह को शॉल एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा सोनपुर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए मंत्री को बधाई दी और आभार व्यक्त किया।






भाजपा नेता ओम कुमार सिंह ने कहा कि सोनपुर धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। ऐसे में यहाँ श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना एक सराहनीय पहल है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी पर्यटन विभाग इस क्षेत्र में और व्यापक कार्य करेगा।

पर्यटन विभाग द्वारा स्थापित इस शिविर में काँवर यात्रियों के लिए पीने का स्वच्छ पानी, प्राथमिक उपचार, मोबाइल चार्जिंग, विश्राम स्थल, साफ-सफाई और सुरक्षा जैसी सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

मौके पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित रहे। मंत्री श्री राजू कुमार सिंह ने भी पर्यटन विभाग की योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि राज्य सरकार श्रद्धालुओं की सेवा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।