मुंगेर के पोलो मैदान में आज आयोजित नव संकल्प महासभा में लोजपा (र) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भरेंगे चुनावी हुंकार । इसको ले बनाए गए विशाल और भव्य पंडाल । तो मुंगेर शहर का बैनर और पोस्टरों से पाट दिया गए । पार्टी के सभी सांसद, विधायक और हजारों हजार की संख्या में पहुंचेंगे कार्यकर्ता ।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का आज मुंगेर के पोलो ग्राउंड में विशाल नव संकल्प महासभा आयोजित है । इस कार्यक्रम को लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। नव संकल्प महासभा में लाखों की संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसको ले पोलो ग्राउंड में विशाल और भव्य पंडाल का निर्माण करवाया गया है । पूरे पंडाल में एलईडी , बैरीकेटिंग , लाइटिंग और हजारों हजार कुर्सियां लगाई गई है । साथ ही पूरे शहर को लोजपा (र) के पोस्टर और बैनर सहित तोरण द्वार से पाट दिया गया है ।
आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम सुरक्षा के है पुख्ता इंतजाम । इसको ले जमुई सांसद अरुण भारती ने बताया कि इससे पूर्व नव संकल्प महासभा आरा और छपरा में आयोजित की गई उसके बाद मुंगेर स्थित पोलो ग्राउंड की ऐतिहासिक भूमि से लोजपा विकसित बिहार का संकल्प दिलाएगा। चिराग पासवान इस विधान सभा में सामान्य सीट से लड़ेंगे इसके विजन को ले लोगों से बात करेंगे । इस जनसभा में विकसित बिहार एक नया बिहार के संकल्प के साथ लाखों की संख्या में मुंगेर प्रमंडल के 6 जिला सहित 9 जिले के कार्यकर्ता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी बरीय नेता अपने अपने समर्थकों के साथ शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी सांसद बिहार से जुड़े सभी राष्ट्रीय नेता पार्टी के बरीय पदाधिकारी शामिल होंगे। इस नव संकल्प महासभा को लेकर मुंगेर जिले के तमाम कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। वहीं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सिवान के खान ब्रदर्स के दानिश इकबाल ने बताया कि नव संकल्प महासभा पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक नई जोश एक नया ऊर्जा भरेगा। इस कार्यक्रम की मुकम्मल तैयारी पूरी कर ली गई है। बस इतंजार है तो 2 बजे का जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मंच पर पहुंच सभी को संबोधित करेंगे ।
मुंगेर पहुंचने पर नेता के स्वागत में फूलों की बारिश की व्यवस्था की गई है। यह नव संकल्प महासभा पार्टी को नई गति और कार्यकर्ताओं में नया ऊर्जा का संदेश भरेगा। पार्टी का विजन बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट जो विकसित बिहार के विकास का रोड मैप है उसे धरातल पर उतारने का पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में सभी कार्यकर्ता संकल्प लेंगे। साथ ही बताया कि भविष्य में बिहार के वे लीडर जरूर बनेंगे ।