पटना। बिहार ऐडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस वाइफ एसोसिएशन में आज बासा भवन में सावन मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने पारंपरिक हरे परिधान में शामिल होकर सावन का झूला झूला। पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया। माहौल में उत्साह और उमंग दिखा।
इस मौके पर एसोसिएशन के मेंबर एवं उनके बच्चों ने जम कर इस रंगारंग महोत्सव में नाच गानों के साथ कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम में आई महिलाओं ने फिल्मी गीतों पर जम कर ठुमके लगाए। स्टेज पर सावन के झूले की भी व्यवस्था की गई थी जिस पर एसोसिएशन की मेंबरों ने झूले का लुफ्त उठाया तथा जम कर सभी ने ग्रुप फोटोग्राफी कर इस शाम को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत BASWA की सचिव श्रीमती सुजाता एवं अध्यक्ष डॉक्टर स्नेह लता राय ने सभी महिलाओं को उनके योगदान और सक्रिय भागीदारी के लिए सम्मानित किया और इस तरह के आयोजनों के महत्व पर जोर दिया।
इस महोत्सव में हिस्सा लेने वाली प्रमुख मेंबरों में शशि भारती,रेखा कुमारी,सुनीता,सरिता,अनीता,शशि कुमारी, सुजाता, रूपम, रीना निहारिका मौर्या, दीपा, स्नेहलता,नीलम राज, तब्बू खान,स्मिता गुप्ता, रेशमी, मनीषा और प्रागुण परी आदि शामिल रहीं।