पटना, 26 जुलाई 2025। बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित गांधी मैदान स्थित खादी मॉल, पटना में उपभोक्ताओं के लिए एक विशेष छूट योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत उच्च गुणवत्ता वाले हस्तनिर्मित चमड़े के जूते अब अत्यंत रियायती दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
इस योजना के अंतर्गत ₹2000 तक के मूल्य वाले लेदर जूते मात्र ₹199 में और ₹1000 तक के जूते मात्र ₹99 में उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन जूतों में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए विभिन्न प्रकार के जूते एवं चप्पल उपलब्ध हैं। यह पहल आम नागरिकों को सुलभ दरों पर टिकाऊ और आकर्षक उत्पाद उपलब्ध कराने के साथ-साथ राज्य के पारंपरिक कारीगरों को आर्थिक संबल प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
ये सभी जूते ग्रामोद्योग संस्थाओं द्वारा तैयार किए गए हैं, जिनका उत्पादन पटना, नालंदा एवं मोरा तालाब जैसे क्षेत्रों में कार्यरत स्थानीय कारीगरों द्वारा किया गया है। विभाग का यह प्रयास ग्रामीण हस्तशिल्प परंपरा को सशक्त बनाने, स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहन देने तथा खादी उत्पादों को आधुनिक उपभोक्ता की प्राथमिकताओं के अनुरूप प्रस्तुत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
यह विशेष छूट योजना दिनांक 26 जुलाई 2025 से प्रभावी हुई है तथा सीमित अवधि तक लागू रहेगी।
उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्रदेशवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे खादी मॉल, पटना में उपलब्ध इस अवसर का लाभ उठाएं और राज्य के पारंपरिक हस्तशिल्प एवं कारीगरों को प्रोत्साहित करें।