बेगूसराय। बेगूसराय जिले के बिहट में 7 अप्रैल को आयोजित शीतल महोत्सव में बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ऐसे आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक मिलन का अद्भुत संगम है। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में समरसता बढ़ती है, आयोजित कार्यक्रम में देश के चर्चित डिजिटल मीडिया के पत्रकार और भाजपा नेता मनीष कश्यप भी पहुंचे थे जिनकी एक झलक देखने के लिए हजारों की तादाद में समर्थक घंटे जम रहे।
मनीष कश्यप ने मंच से बेगूसराय के लोगों का अभिवादन किया तथा आयोजकों को बधाई विधि आयोजित कार्यक्रम में बेगूसराय जिला एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे । आयोजन समिति के प्रियम रंजन सिंह को डिप्टी सीएम नहीं सोशल पर सम्मानित भी किया।बीहट के जलेलपुर में स्थित मां शीतला मंदिर परिसर में 6 से 9 अप्रैल तक 4 दिवसीय मां शीतल महोत्सव का आयोजन किया गया है। मां शीतला मंदिर के पुजारी महेश दास ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मंदिर में भव्य मेला का आयोजन किया जाता रहा है।
कार्यक्रम संयोजक कन्हैया सिंह और प्रियम रंजन ने बताया कि इसके निमित्त तैयारी तेजी से हो रही है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रो. संजय गौतम ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव और उत्साह का विषय है। इसमें हर किसी को सहयोग करना चाहिए। सच्चे मन से जो मां की पूजा करता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। 7 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय भजन गायिका स्वती मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति दी 8 अप्रैल को इशरत जहां 9 अप्रैल को रूपम रमैया की प्रस्तुति है।