Header Ads Widget

राजद अध्यक्ष लालू यादव ने 18 जनवरी को पटना में एक बड़ी बैठक है बुलाई।




न्यूज़ डेस्क। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने 18 जनवरी को पटना में एक बड़ी बैठक बुलाई है. इस संबंध में पार्टी के महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी ने एक पत्र भी जारी किया है.

जिसमें बताया गया है कि पार्टी अध्यक्ष के आदेश पर यह बैठक बुलाई गई है और पार्टी के सभी बड़े नेताओं को इसमें शामिल होना आवश्यक है. बता दें कि यह बैठक उस वक्त बुलाई गई है, जब राजद प्रमुख ने बीते दिनों ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है. ऐसे में इस बैठक के सियासी मायने निकालने जाने लगे है.




राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी ने द्वारा जारी पत्र में बैठक के लिए 18 जनवरी का दिन चुना गया है। जारी पत्र में लिखा गया है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आदेश पर यह बैठक बुलाई गई है और पार्टी के सभी बड़े नेताओं को इसमें शामिल होना आवश्यक है। बता दें कि यह बैठक उस वक्त बुलाई गई है, जब राजद प्रमुख ने बीते दिनों ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है।

दरअसल सूत्रों से ख़बर मिल रही है कि  जनता दल यू के 10 सांसद बीजेपी तोड़ने की तैयारी में है इसीलिए नीतीश कुमार बहुत परेशान हैं.वो कुछ अलग निर्णय वो ले सकते हैं. 

इधर आरजेडी द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पार्टी साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समीक्षा के लिए यह बैठक बुला रही है, लेकिन बिहार की राजनीति में कब क्या हो जाए कुछ भी कहना मुश्किल है।