Header Ads Widget

सराहनीय कार्य ऑपरेशन मुस्कान टीम जीआरपी अनुभाग आगरा द्वारा 07 बच्चों को खोजकर परिजनों से मिलवाया



श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा के निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा/इटावा अनुभाग आगरा के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक ऑपरेशन मुस्कान के नेतृत्व में, ऑपरेशन मुस्कान टीम द्वारा कड़ी मेहनत करते बालग्रहों में मिले गुमशुदा 07 बच्चों (05 उ0प्र0, 01 राजस्थान, 01 मध्य प्रदेश) के परिवारीजनों को खोजकर किया बच्चों को उनके सुपुर्द ।

ऑपरेशन मुस्कान टीम ने अलग-अलग सेंट्रल होमो में जाकर जानकारी की वहाँ मिले बच्चों से पूछताछ की बच्चो से की गई पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर कड़ी मेहनत करते हुए बालग्रहों में मिले गुमशुदा 07 बच्चों (05 उ0प्र0, 01 राजस्थान, 01 मध्य प्रदेश) के परिवारीजनों को खोजकर बच्चों को उनके सुपुर्द किया गया । इन बच्चों को सोशल मीडिया के माध्यम से, सी प्लान के माध्यम से तथा गूगल मैप के माध्यम से काफी प्रयास करते हुए, जो भी मोबाइल न0 मिला उस पर बात करके बच्चे के बारे में जानकारी देते हुए काफी प्रयास करके किसी परिजनों के बारे में पता करके उनके मोबाइल न0 प्राप्त करके बच्चो के बारे में उनके परिजनों को अवगत कराते हुए माननीय न्यायालय सीडब्ल्यूसी के समक्ष बुलाकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए बच्चे को उनके परिजनों के सुपुर्द कराया ।

परिवारीजनों ने अपने-अपने बच्चों को पाकर ऑपरेशन मुस्कान टीम की भूरि-भूरि प्रसंशा की तथा बार-बार धन्यवाद दिया ।