- बासवा की तरफ से जरूरतमंदोंं में बांटे गए सैकड़ों कंबल
- बिक्रम प्रखंड के ग्राम जमालापुर मुसहरी टोला में कंबल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- बासवा का मूल उद्देश्य भीषण सर्दी में जरूरतमंदों की मदद करना : सेक्रेटरी सुजाता
पटना। कंपकंपाती ठंड में जहां हर आदमी अपने घरों में दुबके रहना ज्यादा पसंद कर रहा है वैसे मौसम में गरीबों को इस ठंड की चपेट में आने से बचाने के लिए बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस वाइव्स एसोसिएशन पटना (बासवा ) ने बीड़ा उठाया है और लगातार कंबल विरतण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी अभियान के क्रम में बासवा की सेक्रेटरी सुजाता के नेतृत्व में बासवा की टीम शुक्रवार को पटना जिले के अंतर्गत बिक्रम प्रखंड के ग्राम जमालापुर मुसहरी टोला में दो सौ से ज्यादा गरीब परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया।
ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆🏼
बासवा की सेक्रेटरी सुजाता ने बताया कि हमारी संस्था का मूल उद्देश्य इस भीषण सर्दी में जरूरतमंदों की मदद करना है जिससे वे अपने आप को सुरक्षित कर सकें। इसमें बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। सुजाता ने कहा कि ऐसे विकट मौसम में गरीबों की मदद करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। बासवा हमेशा ऐसे कार्यों में अपनी सहभागिता निभाती है। जब-जब ऐसे सामाजिक कार्यों में मदद की जरूरत होती है बासवा की टीम आगे आकर यथासंभव मदद कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करती है।
कंबल पाकर जमालापुर मुसहरी टोला के लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए बासवा के प्रयासों के जमकर सराहना की।
कंबल वितरण के दौरान बासवा की सेक्रेटरी सुजाता, कोषाध्यक्ष रूपम प्रसाद के साथ-साथ संस्था की सदस्य शशि भारती, रेखा कुमारी, पूनम कुमारी, उर्वशी कुमार, सुनीता, सरिता मिश्रा, अनीता झा, शशि कुमारी, न्ािहारिका मौर्य, उषा, पूनम कुमारी, दिप्ती प्रसाद, स्मिता कुमारी, रीता शर्मा, अर्चना कुमारी, रेणु कुमार, ममता रानी, अंजू किशोर, रूपम चौधरी, नीता वर्मा, आभा सिंह, संजीता राय व अमृता सिंह आदि मौजूद थीं।