मधुबनी से आशीष झा की रिपोर्ट
बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में प्रखंड के बेलाही गांव निवासी कुमार नीलारविन्द व सरिता यादव ने शानदार सफलता पाई है। एक ही परिवार के इन दोनों का संबंध देवर-भाभी का है। दोनों ने वर्ग नौ - दस के लिए परीक्षा दी थी। छह से आठ में भी दोनों ने शानदार सफलता पाई थी। दोनों का विषय क्रमश: सामाजिक विज्ञान व अंग्रेजी था। दोनों ने प्रखंड का नाम रोशन किया है। इन लोगों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद व अनवरत अध्ययनशीलता को दिया है। इनके परीक्षा परिणाम पर आशिष झा, रुपेश, मनीष, मुकेश, ओमशंकर, सुधांशु, आदित्य, दिनेश, पूर्णेन्दु, अनामिका, रामनारायण यादव, रामपुकार मंडल समेत सैकड़ों लोगों ने बधाई दी है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.