Header Ads Widget

पटना पुस्तक मेला में लोक पंच की प्रस्तुति नुक्कड़ नाटक नाट्य शिक्षक की बहाली एवं सीतलहरी का हुआ मंचन




पटना। आज दिनांक 16 दिसंबर 2024 को पटना पुस्तक मेला में लोक पंच की प्रस्तुति नुक्कड़ नाटक "नाट्य शिक्षक की बहाली" एवं "सीतलहरी" का मंचन किया गया। इसके लेखन, निर्देशन मनीष महिवाल ने किया।




नाटक के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई कि हम रंगकर्मियों को भी रोजी रोटी से जोड़ा जाए, स्कूल और कॉलेजों में नाटक की पढ़ाई हो और नाट्य शिक्षक की बहाली हो।




इस नाटक के माध्यम से रंगकर्मियों के वर्तमान स्थिति को दर्शाया गया है, जिसमें  राज्य सरकार और भारत सरकार दोनों जिम्मेवार है। रंगकर्मियों के कई तरह के मिलने वाले ग्रांट पूरी तरह बंद कर दी गई है, फिर भी रंगकर्मी रंगकर्म कर रहे हैं और करते रहेंगे।




दूसरी प्रस्तुति नाटक शीतलहरी पर लोगों को सावधान किया गया की ठंड में खुद को कैसे बचा कर रखें। इस प्रस्तुति के दौरान बिहार राज्य आपदा प्रबंधन पदाधिकरण के मीडिया प्रभारी मुकुंद झा उपस्थित रहे।




कलाकार : रजनीश पांडे, अभिषेक राज, राम प्रवेश, दीपा दीक्षित, रोहित कुमार, अजीत कुमार, सोनल, अरविंद कुमार एवं मनीष महिवाल।
लेखक,निर्देशक : मनीष महिवाल
लोक पंच की प्रस्तुति