Header Ads Widget

सराहनीय कार्य थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन



श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक मथुरा जं० को सीयूजी पर अवगत कराया गया कि मेरी भतीजी घर से नाराज होकर
गौंडवाना ट्रेन से मथुरा की तरफ जा रही है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस बल के साथ प्लेटफॉर्म न0- 01 पर आयी ट्रेन गौडवाना एक्स0 से बालिका को सकुशल बरामद कर
लिया गया । 

इसके बाद बालिका के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया बच्ची को उसके पिता को दिखाया गया तो बच्ची ने अपने पिता को पहचान लिया तथा बच्ची के पिता द्वारा बताया गया कि यही हमारी बच्ची है। जो घर से नाराज होकर बिना बताये चली आयी है। इसके बाद बच्ची को सुकुशल उसके पिता को सुपुर्द किया गया। अपनी बच्ची को पाकर उसके पिता द्वारा जीआरपी पुलिस मथुरा जं० की भूरि भूरि प्रशंसा की ।