श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक मथुरा जं० को सीयूजी पर अवगत कराया गया कि मेरी भतीजी घर से नाराज होकर
गौंडवाना ट्रेन से मथुरा की तरफ जा रही है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस बल के
साथ प्लेटफॉर्म न0- 01 पर आयी ट्रेन गौडवाना एक्स0 से बालिका को सकुशल बरामद कर
लिया गया ।
इसके बाद बालिका के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया बच्ची को उसके पिता को दिखाया गया तो बच्ची ने अपने पिता को पहचान लिया तथा बच्ची के पिता द्वारा बताया गया कि यही हमारी बच्ची है। जो घर से नाराज होकर बिना बताये चली आयी है। इसके बाद बच्ची को सुकुशल उसके पिता को सुपुर्द किया गया। अपनी बच्ची को पाकर उसके पिता द्वारा जीआरपी पुलिस मथुरा जं० की भूरि भूरि प्रशंसा की ।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.