उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप ट्रेनों अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम सुनिश्चित कराने के लिए श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ0प्र0 के आदेशानुसार,श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज के निर्देशन में एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ /गांजा की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के निकट पर्यवेक्षण में प्र0नि0 थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में गठित जीआरपी की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31.10.2024 को रेलवे स्टेशन आगरा कैन्ट के प्लेटफार्म नं0 06 अन्तिम छोर दिल्ली एण्ड की तरफ से 5 किलो 110 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है ।
अभियुक्त का नाम व पता
अभियुक्त इमरान पुत्र इरफान खान निवासी सिफा कालोनी गोंडा रोड नीवरी मोड़ शाहजमाल थाना देहलीगेट जिला अलीगढ़ उम्र 21 वर्ष,
*पंजीकृत अभियोग*
1-मु0अ0सं0 265/2024 धारा 8/20 NDPS Act थाना जीआरपी आगरा कैन्ट ,
बरामदगी का विवरण
5 किलो 110 ग्राम अवैध गांजा अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 75,000/-रूपये
अपराध का तरीक़ा
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि साहब मैं ये गाँजा रायगढ़ (उड़ीसा) से लेकर आया था तथा अलीगढ़ लेकर जा रहा था , रायगढ (उडीसा ) से सस्ते दामो में खरीद कर ले आता हूँ जगह जगह महंगे दामो में कम कम मात्रा में बेचकर अपना खर्चा चलाता हूँ ।
बरामदगी करने वाली टीम
1. उ0नि0 देववृत यादव थाना जीआरपी आगरा कैण्ट ,
2. कां0 2124 मदन कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
3. कां0 1231 जीत सिह थाना जीआरपी आगरा कैंट,
4. का0 राहुल अग्रवाल आरपीएफ पोस्ट आगरा कैण्ट,
5. का0 संदीप नागाइच सीआईबी आरपीएफ आगरा ,