Header Ads Widget

बरौनी स्टेशन पर शंटिंग के दौरान इंजन-बोगी के बीच दबकर रेलकर्मी की हुई मौत, इंजन छोड़कर भागा लोको पायलट



न्यूज़ डेस्क। शनिवार को सोनपुर रेल मंडल अंतर्गत बरौनी जंक्शन पर रेलवे की बड़ी लापरवाही की वजह से एक रेल कर्मचारी की जान चली गई. बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के शंटिंग के दौरान एक शंटिंग मैन की दर्दनाक मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-5 पर लखनऊ जंक्शन से बरौनी आने वाली 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के शंटिंग के दौरान एक शंट मैन की मौके पर ही जान चली गई. प्लेटफार्म पर शंटिंग मैन का कटा शरीर देख रेल कर्मचारियों व अन्य लोगों में हड़कंप मच गया.




मृतक शंटिंग मैन की पहचान दलसिंहसराय निवासी 35 वर्षीय अमर कुमार राउत के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के कपलिंग खोलने के दौरान ट्रेन का इंजन पीछे हो जाने के कारण शंट मैन अमर कुमार कोच और इंजन के बीच में दब गया. जब मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो रेल ड्राइवर ट्रेन इंजन को आगे लेने के बदले ट्रेन से उतरकर भाग गया. जिससे अमर कुमार राउत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

कैसे हुआ हादसा? इंजन छोड़कर भागा लोको पायलट

बताया जाता है कि इंजन और बोगी की कपलिंग के दौरान लोको पायलट ने इंजन को आगे बढ़ाने के बजाय पीछे कर दिया जिस कारण बोगी और इंजन के बीच दबने से रेलकर्मी की मौत हो गई। प्लेटफॉर्म पर खड़े लोगों ने घटना की सूचना लोको पायलट को दी। लोको पायलट इंजन को आगे पीछे करने की जगह रेल कर्मी को दबा छोड़कर ही भाग गया। वहीं घटना की सूचना पर जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस सहित रेल पदाधिकारी पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गये हैं। 




अनुकंपा आधार पर मिली थी नौकरी 

मृतक अमर कुमार राउत समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय के निवासी थे। वे शंटिंगमैन के रूप में रेलवे में कार्यरत थे और 2021 में अपने पिता के निधन के बाद अनुकंपा आधार पर नौकरी जॉइन की थी।

इधर सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद भी घटनास्थल का जायज लिया। उन्होंने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जा रही है यदि स्टाफ की कमी की वजह से इसी घटना हुई है तो आगे ऐसी घटना ना हो इसलिए कमी को पूरा किया जाएगा।