पटना, 11 नवम्बर, 2024
महिला एवं बाल विकास निगम के सभागार भवन में राज्य के सभी जिलों के नवनियुक्त और पूर्व से कार्यरत जिला परियोजना पदाधिकारियों और छः जिलों; किशनगंज, अररिया, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया और भागलपुर में कार्यरत TISS के सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास निगम के निदेशक श्री राजीव वर्मा ने कहा कि निगम राज्य में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए बिहार सरकार प्रतिबद्ध है और इसके लिए सामाजिक जागरूकता हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है। इस हेतु राज्य व्यापी प्रचार-प्रसार तथा जागरूकता अभियान चलायी जा रही है। इसके लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को बाल विवाह प्रतिषेध पदाधिकारी एवं जिला कल्याण पदाधिकारियों को दहेज प्रतिषेध पदाधिकारी अधिसूचित किया गया है।
उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा से पीड़ित, मानव पणन की शिकार अथवा किसी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं किशोरियों को एक ही छत की नीचे चिकित्सा सुविधा, पुलिस सहायता, विधिक सहयोग, परामर्श आदि की सुविधायें प्रदान करने हेतु वन स्टॉप सेंटर का संचालन किया जा रहा है। यह राज्य के सभी 38 जिलों में जिला पदाधिकारी के नियंत्रण में संचालित है। जिसको ध्यान में रखते हुए हमें काफी संवेदनशील और समयबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है ।
प्रतिभागियों को महिला एवं बाल विकास निगम में मिशन शक्ति के तहत संबल योजना के तहत शक्ति सदन स्वाधार गृह उज्जवला होम, हब फॉर एमपॉवरमेंट ऑफ़ वीमेन, शक्ति निवास (कामकाजी महिला छ्त्रावास), प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना और पालनाघर तथा सामर्थ्य योजना के तहत बेटी बचाओ बेटी पढाओ, वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181तथा नारी अदालत के बारे में सभी सम्बंधित नोडल पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दिया गया। निगम में संचालित योजनाओं से सम्बंधित अधिनियम यथा पोक्सो अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न अधिनियम, बाल विवाह अधिनियम, दहेज़ प्रथा रोकथाम अधिनियम और घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में बताया गया । मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत कौशल विकास, पालनाघर, महिला विशेष कोषांग, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि, सामाजिक पुनर्वास केंद्र, अल्पावास गृह, रक्षा गृह, कामकाजी महिला छात्रावास तथा जेंडर रिसोर्स सेंटर के बारे में जानकारी दी गई ।
महिला एवं बाल विकास निगम के निदेशक श्री राजीव वर्मा के द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन किया गया ।