- एसजीएफआई स्टेट खो- खो चैंपियन बनकर मुंगेर के खिलाड़ियों ने बनाया इतिहास.
- स्टेट के टॉप जिला को हराकर पहली बार मुंगेर एसजीएफआई स्टेट सब जूनियर बालक वर्ग चैंपियन बनकर कृतिमान स्थापित किया.
- हमारे टीम और खिलाड़ियों का संघर्ष सफल हुआ - हरिमोहन सिंह
दरभंगा में 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर को आयोजित एसजीएफआई अंडर -14 बालक वर्ग खो- खो चैंपियनशिप -2024 का आयोजन बिहार सरकार के द्वारा की जा रही है , जिसमें कि मुंगेर के प्रतिभाशाली खो- खो खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और पहली बार अपने लीग के सभी जिलों को लगातार हराते हुए एसजीएफआई स्टेट सब जूनियर खो- खो चैंपियन -2024 बनकर खो- खो खेल इतिहास में अपना नाम दर्ज किया । ये मुंगेर जिले के लिए गौरव की बात है , ये जानकारी मुंगेर जिला खो- खो संघ के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि लीग में मुंगेर ने पटना , शेखपुरा , मधुबनी को हराकर क्वार्टर में प्रवेश किया था फ़िर क्वाटर में भागलपुर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया , सेमीफाइनल में कैमूर को हराकर फाइनल में प्रवेश फिर पुनः फाइनल में मेजबान दरभंगा जिला को 2 प्वाइंट से हराकर एसजीएफआई विजेता बनकर इतिहास रचा । दरभंगा जिला खेल विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित हुआ ।
उन्होंने बताया कि इन खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में सहभागिता सुनिश्चित करवाने हेतु आदर्श मध्य विद्यालय नौवागढी के स्पोर्ट्स टीचर प्रदीप कुमार को जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा प्रभारी नियुक्त किया गया था । नियुक्ति लेटर मिलने के बावजूद भी मुंगेर जिला खेल पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए , इन खिलाड़ियों का भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया एवं आदर्श मध्य विद्यालय नौवागढी के स्पोर्ट्स टीचर प्रदीप कुमार टीम के खिलाड़ियों से न संपर्क किए और न ही टीम के साथ गए। इसमें सेलेक्ट खिलाड़ी मुंगेर जिला खो- खो संघ के नेतृत्व में सीनियर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अमन कुमार के देखरेख में सालों भर से मेहनत कर रहे थे , उन्हें नौवगढी में फ्री ट्रेनिंग दी जा रही थी अफसोस कर मजबूरी में वो सभी खिलाड़ी बिना टीम प्रभारी के दरभंगा में आयोजित खो- खो एसजीएफ आई चैंपियनशिप में भाग लेने चले गए । वहां पर बिना मुंगेर जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा नियुक्त टीम प्रभारी के कागजी प्रक्रिया को पूरा करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था पर खिलाड़ियों ने हिम्मत नहीं हारी जिला खो- खो संघ की ओर से हर संभव मदद पहुंचाई गई। जिला खेल पदाधिकारी को सभी खिलाड़ियों ने लिखित कंप्लेन किया , पर अबतक उन पर कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई। इस तरह खिलाड़ियों के भविष्य के साथ कितना बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है , एक तरफ सरकार खेल और खिलाड़ी को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है , और दूसरे तरफ मुंगेर में जिला खेल पदाधिकारी के आदेशों का मजाक बनाया जा रहा है। सभी खिलाड़ियों ने उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषी स्पोर्ट्स टीचर के उपर प्रशासनिक कार्रवाई करने का जिला खेल पदाधिकारी से अनुरोध किया है ।
दरभंगा में एसजीएफआई स्टेट सब जूनियर खो- खो चैंपियन बनने पर मुंगेर जिला खेल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी सदस्य एवं खो- खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू, मुंगेर जिला खो- खो संघ के सेक्रेट्री एवं जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर हरिमोहन सिंह, आपदा विभाग के मनीष कुमार, जिला खेल कार्यालय में सुमित कुमार, ऋषि कुमार, एसजीएफआई खो- खो खेल के मुंगेर जिला संयोजक आशीष किशोर सहित जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन, मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन, मुंगेर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, मुंगेर पीडब्लूडी संघ के गणमान्य पदाधिकारीगण एवं जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारीगण, समाजसेवी एवं राजनेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की एवं शुभकामाएं दी।