Header Ads Widget

इमामगंज विधानसभा से राजद प्रत्याशी रौशन मांझी ने नामांकन पर्चा भरा, समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर किया स्वागत



गया: जिले के इमामगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए राजद प्रत्याशी रौशन मांझी ने नामांकन पर्चा भरा. वे अपने समर्थकों के साथ शहर के डीआरडीए कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कागजी खानापूर्ति की और अपना नामांकन पर्चा भरा. नामांकन पर्चा भरने के बाद जैसे ही वे कार्यालय से बाहर आये, समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.

ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆 


इस दौरान रौशन मांझी ने कहा कि हम इमामगंज में ही पढ़े-लिखे और बड़े हुए हैं, इमामगंज की जनता के सुख-दुख में हमेशा रहे हैं एवं क्षेत्र के लिए हम बेटा और भाई हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि वहां की जनता हमें अपना समर्थन देगी, अगर हमें मौका मिलता है तो क्षेत्र में विकास करना हमारी प्राथमिकता होगी.