Header Ads Widget

धनबाद मंडल, पूर्व मध्य रेल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 2024: स्वच्छता ही सेवा थीम : स्वभाव-स्वच्छता, संस्कार-स्वच्छता



धनबाद , दिनांक: 24/09/2024, स्थान: धनबाद: आज दिनांक 24/09/2024 को, स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत , भारतीय रेल द्वारा आयोजित “ स्वच्छता पखवाड़ा( दिनांक 17/09/2024 से दिनांक 02/10/2024 ) के आठवें दिन, धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं रेलवे परिसरों के EnHM डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के द्वारा आसपास के आवासीय क्षेत्रों में “घर घर जागरूकता” अभियान चलाया गया | 




इस क्रम में, धनबाद स्टेशन के आसपास के रेलवे कॉलोनी क्षेत्रों में “स्वभाव स्वच्छता –संस्कार स्वच्छता” के बैनर तले, पम्प्लेट्स बांटे गए| इस अभियान में, मुख्यतः आवासीय क्षेत्रों के निवासियों को कचरों का समुचित निष्पादन करने और अपने घर के आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाये रखने के लिए निवेदन किया गया, साथ ही साथ उन्हें कचरा निष्पादन के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया गया | इस अभियान के दौरान ,स्थानीय लोगों को 3R (Reduce, Reuse, Recycle) पहल की भी जानकारी दी गयी | 




इस अभियान के अंतर्गत , रेल परिसरों के आसपास के क्षेत्रों में कर्मचारियों द्वारा सफ़ाई भी की गयी | भारतीय रेलवे द्वारा शुरू किया गया "घर घर जागरूकता" अभियान एक समुदाय जागरूकता पहल है, जिसका उद्देश्य विभिन्न रेल परिसरों के आसपास के निवासियों को पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न पहलुओं के बारे में शिक्षित करना है। 



इस अभियान के द्वारा स्थानीय निवासियों को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने में उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक किया गया। इन कार्यक्रमों के संबद्ध कुछ तस्वीर निम्नवत हैं|