जिला ब्यूरो | सासाराम
रोहतास जिले के नासरीगंज पावर सबस्टेशन क्षेत्र के चितौखर गांव में विद्युत जेई पंकज कुमार शर्मा ने दल बल के साथ बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान दस लोगों को उनके परिसर में बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया। बाद में जेई ने सब के खिलाफ जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
आरोपितों में करमवीर शर्मा जुर्माना 37755 रुपये, खुर्शीद आलम जुर्माना 15711 रुपये, अरविंद तिवारी जुर्माना 27541 रुपये, देवंती देवी जुर्माना 27085 रुपये, कामेश्वर तिवारी जुर्माना 35409 रुपये, मनोज तिवारी जुर्माना 54721 रुपये, नागेंद्र तिवारी जुर्माना 54526 रुपये, राजेंद्र तिवारी जुर्माना 53698 रूपये, रामप्रीत साह जुर्माना 52300 रूपये और सुदर्शन तिवारी जुर्माना 63474 रुपये शामिल हैं। जेई ने बताया कि राजस्व की क्षति को रोकने के लिए बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा।