Header Ads Widget

हरनौत द्वारका बीघा में नवनिर्मित पुल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, ककोलत के नए सवरूप का किया लोकार्पण।




न्यूज़ डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शनिवार को अपने गृह जिले नालंदा दौरे पर आए. यहां मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा नव निर्मित NH-31 को जोड़ने वाले द्वारिका बिगहा हरनौत पथ के प्रथम 3X14 मी.आकार के उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का फीता काट कर उद्घाटन किया.




साथ ही नवादा के ककोलत जलप्रपात पर शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने पर्यटक सुविधाओं का उद्घाटन किया. इसके साथ ही चार साल बाद ककोलत जलप्रपात एक बार फिर आम पर्यटकों के लिए खुल गया।




इको टूरिज्म के रूप में विकसित प्रसिद्ध ककोलत जलप्रपात पर अब बड़ी संख्या में पर्यटक जुटने लगेंगे. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह काम बिहार के लोगों के लिए किया गया है. राज्य के पर्यटन स्थलों को इस सोच के साथ विकसित किया जा रहा है कि अधिक से अधिक पर्यटक यहां पहुंचें.