Header Ads Widget

यह बात सही है कि नीट परीक्षा में पेपर आउट हुआ है लेकिन सरकार उस पर सख्त है और कार्रवाई कर रही है । जांच एजेंसी जांच कर रही है - मांझी




स्लग:---मांझी का बयान
लोकेशन:---पटना

एंकर:--देवेश चंद ठाकुर के बयान को लेकर जितना मांझी ने कहा कि हमको इसकी जानकारी नहीं है कि उन्होंने क्या बोला है । 

नीट पेपर लीक मामले को लेकर जीतन मांझी ने कहा कि यह बीजेपी कांग्रेस और महागठबंधन का मामला नहीं है यह बात सही है कि इस परीक्षा में पेपर आउट हुआ है लेकिन सरकार उस पर सख्त है और कार्रवाई कर रही है । जांच एजेंसी जांच कर रही है

पेपर लीक होने से स्वाभाविक सी बात है कि जो गरीब है उसके साथ जस्टिस नहीं हुआ है ।


ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆

बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर राजद की तरफ से हमला बोला जा रहा है इस पर जीतन मांझी ने कहा कि हम बहुत पहले बोल चुका है कि कानून व्यवस्था पर महागठबंधन के लोगों को बोलने का अधिकार नहीं है । हम नजदीक से उन लोगों को जानते हैं आज जो कार्रवाई हो रही है त्वरित कार्रवाई हो रही है लोगों को पकड़ा जा रहा है आज ऐसा नहीं हो रहा है गलत काम करने वाले अपहरण करने वाले को छोड़ा जा रहा हैं । तब नेगोशिएशन वाली स्थिति थी लेकिन आज इस तरह का नहीं है और ऐसे लोग लॉ एंड आर्डर को लेकर बात करते हैं तो यह शोभा नहीं देता है । 

जानबूझकर के स्थिति ऐसा किया जा रहा है लोगों को बदनाम करने के लिए जहां-जहां घटनाएं घट रही है उसमें कौन लोग इंवॉल्व है अगर आप देखेंगे तो स्पष्ट होगा कि राजद के लोग उसमें इंवॉल्व है । स्पष्ट रूप से और राजद के लोग लॉ एंड ऑर्डर को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं । इस पर कानून भी बनने जा रहा है ताकि इस पर अंकुश लगाया जा सके।  
मुख्यमंत्री से हमने मुलाकात की पहली बार मंत्री बनने के बाद आए हैं और मुख्यमंत्री से हमने अपने विभाग को लेकर सहयोग मांगा है । उन्होंने बहुत साफ शब्दों में कहा कि जो भी जमीन की जरूरत होगी हम लोग जमीन देंगे आप अपना काम कीजिए । 

बाइट: जीतनराम मांझी (केंद्रीय मंत्री)