Header Ads Widget

लदनियां थाना पुलिस ने किया फ्लैगमार्च


लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां। रामनवमी पर्व को लेकर सीमावर्ती प्रखंड में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्य सड़कों पर बुधवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस अफसर व अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैगमार्च किया।



फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारी व जवान स्थानीय थाना परिसर से निकले और मुख्य बाजार से होकर पिपराही,पद्मा, खाजेडीह,नाथपट्टी, चौक होते हुए पुन: थाना पहुंचे। फ्लैग मार्च के माध्यम से अफसरों ने आमजनों से रामनवमी के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने यह भी कहा कि आप सभी रामनवमी का पर्व आपसी भाईचारा के साथ मिल-जुलकर मनाए। अगर शांति व्यवस्था में असामाजिक तत्व खलल डालेगा, तो उसे चिन्हित कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।