लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट
प्रखंड के नाथपट्टी गांव में महावीर अतुलित बलशाली बजरंगबली की आदमकद विशाल प्रतिमा की स्थापना बुधवार को जयकारे के बीच हुई। प्रतिमा की स्थापना नवनिर्मित बजरंग मंदिर में की गई। मंदिर का निर्माण ग्रामीणों के सहयोग से कराया गया है।
आचार्य पंडित आशा झा, भेजू झा और अन्य के द्वारा स्थापित प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा यजमान रामदेव महतो के साथ मिलकर समवेत स्वर में मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान से की गई। तीन दिनी उक्त कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रतिमा स्थापन कार्य से पूर्व लगभग 1100 कन्या व महिलाओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा कमेटी के अध्यक्ष बिकाऊ चौधरी, उपाध्यक्ष रामप्रकाश कामत, सचिव किसुन कामत, उपसचिव रामरतन सिंह, कोषाध्यक्ष श्याम कुमार सिंह, उपकोषाध्यक्ष उपेन्द्र चौधरी की अगुआई में निकाली गई।
मुनहरा बलान नदी से जलभरकर कलश की स्थापना मंदिर परिसर में की गई। लोगों ने कलश यात्रियों का पद प्रक्षालन किया। प्रसाद वितरण किया। प्रतिमा जयपुर से मंगवाई गई है। मौके पर रामपरीक्षण कामत, बेचन कामत समेत सैकड़ों श्रद्धालुजन मौजूद थे। कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि अंतिम दिन 19 अप्रैल को विशाल साधु भंडारे का कार्यक्रम है, जिसमें नेपाल के साधुओं को भी आमंत्रित किया गया है।