- विशेष अभियान में 40 हजार से अधिक लोगों ने आयुष्मान कार्ड के लिये किया आवेदन
- कार्ड निर्माण को लेकर जिले के सभी पीडीएस दुकानों पर हुआ विशेष शिविर आयोजित
अररिया, 02 मार्च।
सन ऑफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा
मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी पीडीएस कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर शनिवार को जिले में संचालित विशेष अभियान बेहद सफल रहा। अभियान के क्रम में जिले के सभी पीडीएस दुकानों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जहां नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर व वसुधा केंद्र के वीएलई के माध्यम से आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर पात्र लाभुकों के आवेदन की प्रक्रिया संपन्न कराया गया। जिलाधिकारी इनायत खान की अगुआई में संचालित इस अभियान की सफलता में स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, जीविका, ग्रामीण कार्य विभाग सहित संबंधित अन्य विभागों के आपसी समन्वय व सहयोग के कारण बेहतर उपलब्धि संभव हो सका।
कुल 43 हजार 745 लोगों ने किया आवेदन
जिला स्वास्थ्य समिति से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक अभियान के क्रम में कुल 43 हजार 745 लोगों के आवेदन की प्रक्रिया संपन्न किया जा सका। जो निर्धारित लक्ष्य से काफी अधिक है। विशेष अभियान के तहत 13 हजार लोगों के आवेदन का लक्ष्य निर्धारित था।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिये सबसे अधिक आवेदन रानीगंज प्रखंड से प्राप्त हुए। रानीगंज में कुल 6850, फारबिसगंज में 6630, नरपतगंज में 6126, अररिया में 5598, भरगामा में 5329, जोकीहाट में 4795, पलासी में 2979, कुर्साकांटा में 2223, सिकटी में 1850 सहित अन्य स्थानों पर 1365 कुल 43 हजार 745 लोगों ने कार्ड निर्माण के लिये आवेदन किया।
आपसी समन्वय व साझेदारी से हुआ अभियान सफल
डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने कहा कि अभियान की उपलब्धि हमारे अपेक्षा के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता को लेकर विभिन्न स्तरों पर जरूरी प्रयास किये गये थे। पिछले कई दिनों से संबंधित क्षेत्र की आशा, आशा फैसिलिटेटर, एएनएम व आंगनबाड़ी सेविका के माध्मय से क्षेत्र में जागरूकता संबंधी गतिविधियां संचालित थी। अभियान के क्रम में इसका व्यापक असर दिखा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी से प्राप्त मार्गदर्शन व विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय व साझेदारी के कारण जिले में संचालित अभियान बेहद सफल रहा।
27 लाख से अधिक लोगों का कार्ड निर्माण है लक्ष्य
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगा। अभियान के पहले दिन की उपलब्धति पर उन्होंने संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि जिले में 27 लाख 31 हजार 789 लोगों को आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य है। आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिये लाभुकों के पास अपना आधार कार्ड व राशन कार्ड का होना जरूरी है। पूर्व में किसी कारण कार्ड निर्माण से वंचित पात्र लाभुक भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड धारी प्रति परिवार को हर साल 05 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ नि:शुल्क उपलब्ध हो सकेगा।