Header Ads Widget

रेलवे के विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर नागरिक संघर्ष समिति फारबिसगंज की हुई बैठक



सन ऑफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा।

फारबिसगंज। रेलवे के विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर नागरिक संघर्ष समिति फारबिसगंज की एक बैठक समाजसेवी बछराज रखेजा के निवास पर अध्यक्ष शाहजहां शाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सदस्यों ने अपनी राय विस्तार से रखी और सर्वसम्मति निर्णय लिया गया कि पुराने केजे-64 पर उपरी पुल या अंदरपुल का निमार्ण हो। सुभाष चौक केजे- 65 पर उपरी पुल का अभिलंब निर्माण हो। 


ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆


प्लेटफॉर्म संख्या 2 तथा 3 पर साफ- सफाई एवम मूलभूत सुविधा बहाल हो। प्लेटफॉर्म संख्या 01 एवम 02 के उपरी छोर सेड का निमार्ण पैदल पुल तक हो। स्टेशन के पूरे परिसर में सीसीटीवी जल्द से जल्द चालू हो। दानापुर इंटरसिटी के समय- सारणी में बदलाव किया जाए। सहरसा-फारबिसगंज के बीच पैसेंजर ट्रेन की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही सदस्यों ने कटिहार- जोगबनी ट्रेन में गंदगी व्याप्त रहने पर खेद वयक्त करते हुए बैठक का समापन किया। बैठक में मुख्य रुप से सचिव रमेश सिंह, प्रवक्ता पवन मिश्रा, ब्रजेश राय, वाहिद अंसारी, राशिद जुनैद, बछराज रखेजा, इरशाद सिद्दीकी, राहिल खान, पूनम पांडिया सहित अन्य मौजूद रहेंगे।