Header Ads Widget

अम्बपाली नाबार्ड हाट का समापन 1 मार्च को होगा समापन




पटना।  नाबार्ड हाट का समापन 1 मार्च को महिला सशक्तिकरण समारोह से होगा। हाट की आयोजक श्रीमती अम्बपाली ने बताया की नाबार्ड मेले में पहले से अच्छी बिक्री हुई है, लोगों की दिलचपी बड़ी है, कल 1 मार्च को अंतिम दिन  महिला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समरोह का भी आयोजन होगा और उम्मीद ज़हीर की अंतिम दिन लोगों ज़्यादा आएंगे और मनपासंद आईटम की खरीद करेंगे। मेला में अच्छे स्टॉल के साथ मनोरंजन का भी आनंद उठा सकते है।