Header Ads Widget

सोन नदी से बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी, ट्रैक्टर से होती है तस्करी




जिला संवाददाता | रोहतास

रोहतास जिले के नासरीगंज व कच्छवां थानांतर्गत बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। जिससे सरकारी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। वहीं बालू माफिया अवैध खनन कर ट्रैक्टरों से बालू की तस्करी कर तिजोरी भरने में जुटे हैं। बताया जाता है कि रात के अंधेरे में कच्छवां थाना क्षेत्र और बिहटा ईसी के अंतर्गत सोन नदी से बालू निकासी कर ट्रैक्टरों पर लाद कर स्थानीय व अन्यत्र स्थानों पर आपूर्ति की जा रही है।

सूत्रों का कहना है कि सैंकड़ों अवैध बालू लदे ट्रैक्टर चिकसिल मोड़, सबला पुल और मलपुरा पुल के रास्ते होते हुए बिक्रमगंज की ओर आपूर्ति करने निकल जाते हैं। सूत्रों का कहना है कि रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर बालू निकासी कर रातों-रात अवैध बालू पूर्व निर्धारित स्थलों पर पहुंचा दिये जाते हैं। वहीं क्षेत्र में संचालित धर्मकांटा से भी इनके संचालकों के द्वारा अवैध बालू का कारोबार बदस्तूर जारी है। 

सूत्रों के अनुसार डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ पर इटिम्हां, बलिया कोठी, अमियावर, पड़ुरी व पड़ुहार में संचालित धर्मकांटा के परिसरों से ट्रैक्टर पर लाद कर धड़ल्ले से अवैध बालू की तस्करी की जा रही है। जानकार बताते हैं कि धर्मकांटा पर बालू लदे ट्रकों को वजन किया जाता है। इसी क्रम में जिन ट्रकों पर मानक से अधिक बालू लदे होते हैं। उन बालू को धर्मकांटा के निकट फेंक दिया जाता है। बाद में धर्मकांटा संचालक उक्त बालू को लाद कर चिन्हित ट्रैक्टरों पर लाद कर क्षेत्र में थोड़ा सस्ते दर पर आपूर्ति कर देते हैं। लोगों का कहना है कि‌ धर्मकांटा से यह गोरखधंधा ज्यादातर रात में ही संचालित होता है। 

इधर बालू घाटों के बंदोबस्तधारियों का कहना है कि इस तरह के गोरखधंधे से उनके व्यवसाय के साथ ही सरकारी राजस्व को भारी क्षति पहुंच रही है। वहीं सीओ अंचला कुमारी ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।